Ads

(APY Chart) अटल पेंशन योजना 2021: ऑनलाइन आवेदन व अकाउंट स्टेटस


अटल पेंशन योजना की शुरुआत हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा 1 जून 2015 को की गयी थी | इस योजना के अंतर्गत लाभार्थियों की 60 वर्ष की आयु होने के बाद 1000 रु से लेकर 5000 रु तक की धनराशि पेंशन के रूप में प्रतिमाह दी जाएगी | Atal Pension Yojana के तहत पेंशन की धनराशि लाभार्थियों के द्वारा किये गए निवेश तथा उम्र के हिसाब से निश्चित की जाएगी | अटल पेंशन योजना 2021 में ना केवल आप कम राशि जमा करवाकर हर माह ज्यादा पेंशन के हकदार हो सकते हैं, बल्कि असामयिक मृत्यु की दशा में अपने परिवार को भी इसका फायदा दिलवा सकते हैं | इस योजना के बारे में अधिक जानकारी जैसे अमाउंट चार्ट ,रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया, पात्रता ,जरुरी दस्तावेज़ आदि  प्राप्त करने के लिए हमारे इस आर्टिकल को अंत तक ध्यानपूर्वक पढ़े

|
Atal Pension Yojana 2021 के ज़रूरी दस्तावेज़ (पात्रता)
  • आवेदक भारतीय नागरिक होना चाहिए |
  • उम्मीदवार की आयु 18 से 40 वर्ष होनी चाहिए |
  • आवेदक का बैंक खाता होना चाहिए तथा बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए |
  • आवेदक का आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर 
  • पहचान पत्र
  • स्थायी पता का प्रमाण
  • पासपोर्ट साइज फोटो 
Atal Pension Yojana (APY) calculator:
The Pension Fund Regulatory and Development Authority (PFRDA) managed Atal Pension Yojana is a pension scheme backed by central government. The PFRDA manages APY scheme via National Pension System (NPS) architecture. This is a social security scheme aiming to provide financial support to an earning individual post-retirement. As per the APY chart, one needs to contribute monthly amount to get monthly pension from ₹1,000 to ₹5,000. Monthly contribution will depend upon the age of the APY subscriber at the time of account opening.Speaking on the APY scheme; SEBI registered tax and investment expert Jitendra Solanki said, "Atal Pension Yojana aims to provide financial support through monthly pension to investors post-retirement. Anyone between 18 to years of age can open Atal Pension Yojana account at the nearest bank branch by submitting a self attested copy of PAN card and Aadhaar card. While submission of these documents, the applicant is advised to keep the original PAN and Aadhaar card with them. While opening of APY account, APY scheme gives investor an option to choose the monthly pension ( ₹1000, ₹2000, ₹3000, ₹4,000 and ₹5000) they would want post-retirement. The monthly contribution in APY account will depend upon the monthly pension chosen by the investor and its age at the time of account opening."On how the monthly contribution is decided in APY scheme, Jirendra Solanki said, "There is PFRDA approved APY chart. This chart clarifies about the monthly contribution one will have to pay. As per the APY chart, a 18 year old investor will have to contribute ₹210 per month, if he or she chooses ₹5000 monthly pension post-retirement." He said that APY subscriber is required to continue investing till he or she attains 60 years of age. After that they will get monthly amount as per the chose monthly pension.If an investor is late in retirement planning, in that case, APY has provision for them but he or she will have to pay higher monthly contribution as there will lesser period for investing. Suppose an investor wants to open APY account at the age of 30, in that case, the investor will have 30 years for investment. As per the APY chart, the investor will have to contribute ₹116 per month for ₹1000 pension, ₹231 for ₹2000 monthly pension, ₹347 for ₹3000 monthly pension, ₹462 for ₹4000 monthly pension and ₹577 for ₹5000 monthly pension.
पेंशन की आवश्यकता
  • एक पेंशन लोगों को एक मासिक आय प्रदान करता है जब वे कमाई नही कर रहे होते हैं।
  • उम्र के साथ संभावित कमाई आय में कमी
  • परमाणु परिवार का उदय - कमाउ सदस्य का पलायन
  • जीवन यापन की लागत में वृद्धि
  • दीर्घायु में वृद्धि
  • निश्चित मासिक आय बुढ़ापे में सम्मानजनक जीवन सुनिश्चित करता है
  • अटल पेंशन योजना निकासी

60 वर्ष की आयु पूरी होने पर: 60 वर्ष पूरे होने के बाद अटल पेंशन योजना से ग्राहक निकासी कर सकता है। इस स्थिति में ग्राहक को पेंशन निकासी के बाद पेंशन प्रदान की जाएगी।

सब्सक्राइबर की मृत्यु की स्थिति में: यदि सब्सक्राइबर की मृत्यु हो जाती है तो पेंशन की राशि सब्सक्राइब के पति या पत्नी को प्रदान की जाएगी। और यदि दोनों की मृत्यु हो जाती है तो पेंशन कॉरपस उनके नॉमिनी को लौटा दिया जाएगा।
60 वर्ष की आयु से पहले निकासी: अटल पेंशन योजना से 60 वर्ष से पहले निकासी की अनुमति नहीं है। लेकिन कुछ असाधारण परिस्थितियों में विभाग द्वारा इसकी अनुमति दी गई है। जैसे कि यदि लाभार्थी की मृत्यु हो जाती है या फिर किसी टर्मिनल रोक की स्थिति में।

0 Response to "(APY Chart) अटल पेंशन योजना 2021: ऑनलाइन आवेदन व अकाउंट स्टेटस"

Post a Comment

Any questions or help

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel